इंडोनेशिया में भूकंप का तांडव
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 162
700 से अधिक लोग हुए घायल
इंटरनेशनल डेस्क: सोमवार को इंडोनेशिया में आए भूकंप ने ताडंव मचाया था, जिसके बाज धीरे-धीरे मृतकों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इंडोनेशियाई सरकार ने अब तक 162 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। जबकि 700 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 5.4 तीव्रता वाले इस भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत: गवर्नर
जावा के गर्वनर रिदवान कामिल ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी देश के सुदूर इलाकों में भूकंप से हताहत हुए लोगों की संख्या के संबंध में अभी जानकारी जुटा रहे हैं। इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
हताहतों में अधिकतर बच्चे
जावा के गर्वनर ने बताया कि भूकंप में मरने वाले ज्यादातर बच्चे हैं। उन्होने बताया कि भूकंप के दौरान अधिकतर बच्चे स्कूल में अपनी पढ़ाई खत्म कर इस्लामिक स्कूल में तालीम ले रहे थे। भूकंप के केंद्र सियांजुर में देश में सबसे अधिक इस्लामिक आवासीय स्कूल और मस्जिद हैं। गर्वनर रिदवान कामिल ने बताया कि कई इस्लामिक स्कूल हादसे के चपेट में आए हैं। सोमवार से ही सोशल मीडिया पर भूकंप की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इनमें टूटी हुई इमारतें,मलबा और क्षतिग्रस्त कारें नजर आ रही हैं।
5000 से अधिक लोग विस्थापित
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी (बीएनपीबी) के मुताबिक, भूकंप से कम से कम 2200 घरों को नुकसान पहुंचा है। 5 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। सिजेडिल गांव में 25 लोग मलबे में अब भी दबे हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि एक इस्लामिलक बोडिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं समेत दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूकंप के कारण देश के कुछ हिस्सों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हुईं, जिससे रास्ते अवरूद्ध हो गए हैं। मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आने की उम्मीद है।