आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला
नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त
खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। वहीं, दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने 65 रन से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम आज के टी20 मैच को जीत कर सीरिज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक बन जाता है।
कब है भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर यानी मंगलवार को है।
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 11:30 बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी20 मैचों के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स के पास है। ऐसा सिर्फ डीडी फ्री डिश पर है। डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो एप पर देखी जा सकती है।
तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमें
भारत
शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव , हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी।