इमरान खान पर हमले की जांच पर रोक
JIT के प्रमुख को किया निलंबित
आजाद मार्च के दौरान इमरान को लगी थी गोली
3 नवंबर को इमरान पर हुआ था जानलेवा हमला
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर गुंजरेवाला में आजादी मार्च के दौरान हमला हो गया था। इमरान खान हमले को पैर में गोली लगी थी। इमरान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। सरकार ने हमले की जांच जेआईटी (JIT) को सौंपी। अब जेआईटी ने प्रमुख को निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद जेआईटी ने जांच बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: 26/11 हमले की 14वीं बरसी पर दुनिया भारत के साथ, अमेरिकी विदेश मंत्री ने पीड़ितों को किया याद
कब हुआ था हमला?
इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान 3 नवंबर को जानलेवा हमला हुआ था। उनको दाहिने पैर में गोली लगी थी। इमरान खान जल्द चुनाव कराए जाने के मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इमरान खान रोड शो कर रहे थे जिस दौरान दो लड़कों ने उनपर गोली चला दी। इमरान खान ने खुद पर हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif), आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार बताया था।
जेआईटी के प्रमुख निलंबित
जेआईटी के प्रमुख को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद से जेआईटी ने इमरान खान के हत्या के प्रयास में चल रही जांच रोक दी गई है। जिसको लेकर पीटीआई का समर्थक बवाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: AAP गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके बन जाएगी राष्ट्रीय दल: केजरीवाल
वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संघीय सेवा न्यायाधिकरण ने जेआईटी के प्रमुख बनाए गए लाहौर के पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर को निलंबित कर दिया था। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही जल्द ही जेआईटी के नए प्रमुख को नामित करेंगे। अगर डोगर को जेआईटी प्रमुख के रूप में बनाए रखने के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं है।