Breaking News

26/11 हमले की 14वीं बरसी पर दुनिया भारत के साथ, अमेरिकी विदेश मंत्री ने पीड़ितों को किया याद

  • 26/11 हमले की 14वीं बरसी पर दुनिया भारत के साथ

  • अमेरिकी विदेश मंत्री ने पीड़ितों को किया याद

  • आतंकवाद मानवता के लिए खतरा – जयशंकर

  • शहीदों के परिजनों ने दी श्रद्धांजलि

इंटरनेशनल डेस्क: आज मुंबई में हुए आतंकी हमले (Mumbai Attack) की 14वीं बरसी है। 26 नवंबर 2008 (26/11 Attack) के दिन मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले को आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है। 26/11 हमले को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (United States Secretary Antony Blinken) ने भी याद किया।

ये भी पढ़ें: अब्दुल गनी भट से करीब 8 घंटे सवाल-जवाब, आतंकी वित्तपोषण मामले में हुई पूछताछ

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा हम भारत के साथ

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 26/11 आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि 26/11  के बरसी पर हम भारत के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि हम मुंबई शहर के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम क्रूरता के इस कृत्य में मारे गए पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंकी हमले में 6 अमेरिकी नागरिक (Americans) भी शामिल थे।

आतंकवाद मानवता के लिए खतरा – जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने मुंबई हमले को याद करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता (Humanity) के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि आज 26/11 हमले की बरसी (Anniversary) पर दुनिया भारत के साथ है। जयशंकर (S Jaishankar) ने जिनलोगों ने इस हमले की साजिश बनाई और निगरानी की उन्हें सजा मिलनी बाकी है, उन्हें  न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: अपने ही बयान पर घिरे बाबा रामदेव, बोले-महिलाएं कुछ न पहनें तो भी दिखेंगी अच्छी

शहीदों के परिजनों ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुंबई पुलिस कांस्टेबल जयवंत पाटिल की भतीजी ने कहा है कि आतंकी हमले में हुए नुकसान को वो आज भी नहीं भूली हैं।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …