Breaking News

Gujarat Election 2022 Live: गुजरात चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान

  • गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू

  • आठ बजे शुरू हो गई वोटिंग 

  • चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार

नेशनल डेस्क: गुजरात में आज पहले चरण के 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात में आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग शुरू हो गई है। गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे।

  • भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान दर्ज किया गया।

  • गुजरात चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान हुआ।

  •  क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर जिले के हनोल गांव में वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की।

  • गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने सूरत के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/BD8qGI9TCy

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने सूरत के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है।

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने डाला वोट

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है। राजकोट में बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने वोट डाल दिया है। रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …