सोमवार से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
अखिलेश यादव के शामिल होने पर संशय
आज होगी सर्वदलीय बैठक
सीएम योगी करेंगे अध्यक्षता
उत्तरप्रदेश डेस्क:- यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 05 दिसंबर ,सोमवार से शुरू हो रहा है । ये सत्र तीन दिन तक चलेगा । इस दौरान कई विधेयक पास किए जाएगें। और कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लेकिन इस सत्र में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:-आज नौसेना दिवस का खास दिन, शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि
5 दिसंबर को मौनपुरी में वोटिंग
बता दें कि 5 दिसंबर को मैनपुरी उप चुनाव में वोटिंग का दिन है। ऐसे में अखिलेश यादव का बैठक में शामिल होने पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। इससे पहले आज ,रविवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में सदन चलाने को लेकर सर्वदलीय बैठक होंगी। विपक्ष के नेताओं से सदस्य शालीनता पूर्वक और मुद्दे के साथ चलने की अपील सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में की जाएगी।
पहला अनूपूरक बजट करेगी पेश
शीतकालीन सत्र के दौरान योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयकों को पारित कराएगी और कुछ अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी लाएगी। विधानमंडल का पिछला सत्र वर्षा कालीन था, जो 19 से 23 सितंबर तक हुआ था।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी
योगी सरकार अनुपूरक बजट में अगले साल फरवरी में प्रस्तावित “ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट” के आयोजन की तैयारी के लिए धनराशि की व्यवस्था करेगी। दिसंबर में यूपी में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं भी हो सकती हैं।6 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। 7 दिसंबर को अनुपूरक बजट समेत कुछ विधायकों को भी सरकार पारित कराएगी। वह 7 दिसंबर को ही सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:-लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचा