गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू
14 जिलों की कुल 93 सीटों पर होगी वोटिंग
26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए
नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
Union Home Minister Amit Shah, after casting his vote, says, “I appeal to everyone to vote, especially the first-time voters – the young girls and boys should vote.”#GujaratElections pic.twitter.com/Zn4xbjokxm
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ डाला वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा में मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है। इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी भी अपना वोट डाल चुके हैं।
Ahmedabad, Gujarat | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for the second phase of Gujarat Assembly elections at Nishan Public school, Ranip#GujaratElections pic.twitter.com/snnbWEjQ8N
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है।
बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने डाला वोट
अहमदाबाद में वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला है।
बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वडोदरा के मेयर और बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में वोट डाला। आपको बता दें कि सोमवार को 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
दूसरे चरण में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है।