सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ताजमहल के इतिहास को पता लगाने की याचिका पर हुई सुनवाई
हार्कोर्ट के फैसले को रखा बरकरार
जस्टिस MM सुंदरेश का बेंच ने किया खारिज
नेशनल डेस्क:- सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है और हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट ने ताजमहल के असली इतिहास का पता लगाने को लेकर कमरे खुलवाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था । उसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।
SC refuses to entertain plea seeking to remove facts related to construction of Taj Mahal by Shahajahan from history books
Read @ANI | https://t.co/MiFHu3iqDo
#SC #Shahajahan #TajMahal #History pic.twitter.com/FLlfTGAw1C— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
ये भी पढ़ें:-दिल्ली रवाना हुई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, G-20 में लेंगी हिस्सा
याचिका को किया SC खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि ये एक पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन है।हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज करके कोई गलती नहीं की है। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने याचिका को खारिज किया. याचिका में कहा गया था कि कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं कि शाहजहां ने ही ताजमहल बनवाया था। ताजमहल के तहखाने के कमरों को खुलवा कर सत्य और तथ्य का पता लगाने की गुहार लगाई गई थी।
A petition to unearth the “correct history” and age of #TajMahal was declined by the Supreme Court, which said the history of the world heritage mausoleum should be allowed to continue as it has been known for several centuries.https://t.co/wnU7OSAZjx
— The Hindu (@the_hindu) December 5, 2022
SC में डॉ. रजनीश सिंह ने याचिका दाखिल की थी
इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डॉ. रजनीश सिंह ने याचिका दाखिल की थी। दाखिल याचिका में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल के इतिहास का पता लगाने के लिए फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनाने का आदेश देने की अपील सुप्रीम कोर्ट से की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि पुरातत्व विभाग से बात करिए। यहां क्यों आए हैं?
पुरातत्व विभाग को भी प्रतिनिधित्व दिया था
इसपर याचिकाकर्ता के वकील वकील वरुण सिन्हा ने कहा कि हमने पुरातत्व विभाग को भी प्रतिनिधित्व दिया था। ताजमहल के इतिहास को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. यह राजा मानसिंह का महल था. इसकी हकीकत सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप तय करेंगे कि तथ्य गलत हैं? आप सरकार के समक्ष जाकर रिप्रेंजेनटेशन दें।
ये भी पढ़ें:-जयललिता की छठवीं पुण्यतिथि आज, अम्मा को AIADMK ने दी श्रद्धांजलि