Breaking News

दिल्ली रवाना हुई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, G-20 में लेंगी हिस्सा

  • दिल्ली रवाना हुई ममता बनर्जी

  • जी -20 में होंगी शामिल

  • अजमेर शरीफ भी जाएंगीं ममता

नेशनल डेस्क:- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली रवाना हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि  इस दौरान ममता अजमेर शरीफ और पुष्कर जाऊंगी। इसके बाद मैं सांसदों के साथ बैठक करूंगी फिर कोलकाता लौटूंगी।”

ये भी पढ़ें:-भारत और जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर, जयशंकर बोले रणनीतिक साझेदारी हुई मजबूत

दिल्ली जाने से पहले बोलीं ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जी -20 बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रही हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जी-20 के लोगो में कमल के इस्तेमाल को मुद्दा बनाए जाने से इनकार किया है। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता का कहना है कि वह इस मुद्दे को उठाने से परहेज करेंगी क्योंकि अगर इस मुद्दे पर बाहर चर्चा होती है तो यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं होगा।

भारत ने संभाली जी-20 की अध्यक्षता

1 दिसंबर से भारत ने जी 20 की अध्यक्षता संभाल ली है । ये पहली बार है जब भारत में जी 20 के इवेंट आयोजित किए जांएगें। भारत 19 देश और एक यूरोपीय संघ की अध्यक्षता करने वाला है । भारत में जी 20 के कार्यक्रम 8-9 दिसंबर को आयोजित  किए जाएगें।

बीजेपी पर ममता का निशाना

साथ ही सीएम ममता ने तर्क दिया कि केंद्र सरकार G20 शिखर सम्मेलन के लोगो में कमल के अलावा किसी अन्य राष्ट्रीय प्रतीक को चुन सकती है, क्योंकि कमल का फूल एक राजनीतिक दल का भी चुनाव चिन्ह है। सोमवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए टीएमसी प्रमुख ममता ने कहा कि जी20 का मामला हमारे देश से जुड़ा है, इसलिए इसे मुद्दा बनाना उचित नहीं है। अगर इस मुद्दे पर देश के बाहर चर्चा होती है तो यह देश की छवि के लिए ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, बैठक का आज पहला दिन

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …