Breaking News

भारत और जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर, जयशंकर बोले रणनीतिक साझेदारी हुई मजबूत

  • भारत और जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

  • जयशंकर बोले रणनीतिक साझेदारी हुई मजबूत

  • भारत दौरे पर हैं जर्मनी की विदेश मंत्री

  • अन्नालेना बेयरबॉक ने समझौते पर दिया बयान

इंटरनेशनल डेस्क:- जर्मनी की विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं। इसी दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।  इस समझौते के बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, बैठक का आज पहला दिन

क्या बोले विदेश मंत्री

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में कहा, हमारी रणनीतिक साझेदारी जो दो दशकों से अधिक पुरानी है, वो वास्तव में अधिक राजनीतिक आदान-प्रदान, निरंतर बढ़ते व्यापार और अधिक निवेश से मजबूत हुई है।, आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा दिन के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसमें यूक्रेन में संघर्ष, हिंद-प्रशांत सामरिक स्थिति शामिल रही।

जर्मनी की विदेश मंत्री ने जताई खुशी

भारत और जर्मनी के बीच हुए इस समझौते से काफी खुशी का महौल है। इस दौरान जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा, मैंने गांधी स्मृति से भारत की अपनी यात्रा शुरू की। जब मैंने आज गांधी के अंतिम कदमों का अनुसरण किया, तो मुझे पूरी तरह से पता चला कि भारत की स्वतंत्रता की राह वास्तव में आसान नहीं थी।

दौरे पर हैं जर्मनी की विदेश मंत्री

भारत दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने सोमवार को गांधी स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उन्होंने मुलाकात भी की। बेयरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंची हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बागची ने कहा, ‘‘अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर जर्मनी की विदेश मंत्री बेयरबॉक का स्वागत है। यह हमारे सामरिक गठजोड़ में प्रगति की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर है।’’

 ये भी पढें:-राजद सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, तेजस्वी बोले- डोनर रोहिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …