Breaking News

कोलंबिया के रिसाराल्डा राज्य में लैंडस्लाइड में दबे बस समेत कई वाहन, हादसे में 33 लोगों की मौत

  • कोलंबिया के रिसाराल्डा राज्य में लैंडस्लाइड

  • लैंडस्लाइड में दबे बस समेत कई वाहन

  • हादसे में 33 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क: कोलंबिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल बारिश की वजह से कोलंबिया के रिसाराल्डा राज्य में लैंडस्लाइड होने से एक बस और अन्य वाहन दब गए। इसमें हादसे में अब तक लगभग 33 लोगों की मौत हो गई है।

Police help the rescue operations of a bus that was buried after a landslide due to heavy rains in Pueblo Rico, Colombia December 4, 2022. Colombia National Police/Handout via REUTERS

लैंडस्लाइड में बस समेत दबे कई वाहन
दरअसल कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से 230 किमी दूर कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर पहाड़ी इलाके में पुएब्लो रिको और सांता सेसिलिया के गांवों के बीच यात्रा करते समय लैंडस्लाइड में बस समेत कई वाहन दब गए थे। जानकारी के अनुसार बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

At least 27 dead in Colombia landslide that buried a bus

वहीं कोलंबिया के गृहमंत्री अलफोंसो प्रादा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 3 नाबालिगों समेत 33 शव मिल चुके हैं। साथ ही रेस्क्यू टीम ने 9 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। हालांकि इनमें से भी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Image

वहीं, वहीं कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घटना पर शोक जताया। साथ में कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवार वालों को हरसंभव मदद का वादा किया

15 महीने में 271 लोगों की मौत
वहीं कोलंबिया की नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट के मुताबिक ला नीना क्षेत्र में अचानक हुए हादसों में अगस्त 2021 से लेकर नवंबर 2022 के बीच 271 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 348 अन्य घायल हो गए हैं।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …