राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे.
भाजपा को जय सियाराम बोलना ही पड़ेगा।
(राजस्थान) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है. कांग्रेस इस यात्रा के जरिए खुद को मजबूत करना चाहती है. इस यात्रा के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है जिसका कांग्रेस को भी अंदाजा नहीं था. उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे. इसी दौरान लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने लोगों को शामिल होने को कहा. जब लोग यात्रा में शामिल नहीं हुए तो राहुल गांधी ने इन लोगों को फ्लाइंग किस दी.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी सॉफ्ट हिंदुत्व पर फोकस कर रहे हैं। वे यात्रा के रूट में आने वाले कुछ मंदिरों में भी जा सकते हैंं। राहुल ने एक दिन पहले ही जय सियाराम और हे राम नारे को लेकर BJP-RSS को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा- भाजपा को जय सियाराम बोलना ही पड़ेगा।
झालावाड़ में यात्रा के दूसरे दिन राजस्थानी आर्टिस्ट कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे हैं। इस दौरान एक कठपुतली कलाकार से राहुल ने बात की और कठपुतली चलाने की भी कोशिश की।जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हों रहा हैं
भारत जोड़ो यात्रा में 7 दितंबर को कोटा के दर्रा स्टेशन गणेश मंदिर से इसकी शुरूआत होगी. अकलंग स्कूल मंडाना में लंच होगा जिसके बाद मांदल्या रोड मंडाना होते हुए लाडपुरा के रास्ते जगपुरा कोटा के मदनमोहन मालवीय फार्म हाउस पहुंचेगी। इसी फार्म हाउस में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. वहीं 8 दिसंबर को विश्राम दिवस घोषित किया गया है. यात्रा मदन मोहन मालवीय फार्म हाउस में ही रुकेगी.