एमसीडी चुनाव की काउंटिंग शुरू
कांग्रेस के दफ्तर में पसरा सन्नाटा
आप के दफ्तर में जश्न का माहौल
नेशनल डेस्क: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी चुनाव की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टी पिछले 15 वर्षों से एमसीडी की सत्ता पर काबिज भाजपा को मात देती हुई नजर आ रही है।
आप के दफ्तर में जश्न का माहौल
रूझान एग्जिट पोल्स के अनुरूप आने से दिल्ली में सरकार चला रही आप गदगद है। पार्टी दफ्तर में सुबह से ही जश्न का माहौल है। मतगणना को लेकर जहां सुबह से ही बीजेपी और आप के दफ्तरों में चहल-पहल देखी जा रही थी।
कांग्रेस के दफ्तर में पसरा सन्नाटा
वहीं, कांग्रेस के दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ था। पार्टी कार्यालय को देखकर लग ही नहीं रहा था कि आज एमसीडी चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। काउंटिंग के शुरू होने तक दफ्तर भी नहीं खुले थे। एक भी नेता या कार्यकर्ता कहीं नजर नहीं आ रहा था। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को शुरू से ही पता था कि उसका चुनाव में क्या हश्र होगा।
As MCD counting begins in Delhi, Congress, that once ruled city for 15 years uninterruptedly, is yet to open it’s office. @INCDelhi pic.twitter.com/Q1XQDe7SAz
— Rahul Gautam (@Scribe_Rahul) December 7, 2022
वायरल हो रहे कांग्रेस दफ्तर के वीडियो
दिल्ली स्थित कांग्रेस के राज्य मुख्यालय में पसरे सन्नाटे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि एमसीडी की काउंटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन 15 सालों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस ने अभी तक अपना दफ्तर भी नहीं खोला है।
काउंटिंग शुरू होने के 1 घंटे बाद आप 125 सीटों पर, बीजेपी 118 सीटों पर और कांग्रेस मात्र 6 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है।