Breaking News

Gujarat New Cabinet News: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट के गठन की प्रक्रिया शुरू, जानें किन-किन नेताओं को मिल सकता है ओहदा

  • गुजरात में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू

  • भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 22 विधायकों को मिलेगा स्थान

  • कैबिनेट के नामों पर दिल्ली से लगेगी आखिरी मुहर

नेशनल डेस्क: प्रचंड बहुमत के साथ गुजरात चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 20 से 22 विधायकों को स्थान मिल सकता है। इनमें 10 से 11 कैबिनेट और 12 से 14 राज्यमंत्री हो सकते हैं। इन नामों पर दिल्ली से आखिरी मुहर लगेगी।

bhupendra patel: Who is Bhupendra Patel, BJP's returning Chief Minister for  Gujarat? - The Economic Times

नई सरकार का संभावित मंत्रिमंडल-

  • अनिरुद्ध दवे, मांडवी
  • शंकर चौधरी, थराद
  • बलवंत सिंह राजपूत, सिद्धपुर
  • ऋषिकेश पटेल, विसनगर
  • अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर दक्षिण
  • हार्दिक पटेल, वीरमगाम
  • कनुभाई पटेल, साणंद
  • अमित ठाकर, वेजलपुर
  • किरीटसिंह राणा, लिंबडी
  • कुंवरजी बावलिया, जसदन
  • जयेश रादडिया, जेतपुर
  • राघवजी पटेल, जामनगर ग्राम्य
  • मुलुभाई बेरा, खंभालिया
  • कौशिक वेकरिया, अमरेली
  • हीरा सोलंकी, राजुला
  • जीतू वाघानी, भावनगर पश्चिम
  • पंकज देसाई, नडियाद
  • सीके राउलजी, गोधरा
  • मुकेश पटेल, ओलपाड
  • विनू मोरडिया, कतारगाम
  • हर्ष संघवी, मजुरा
  • कनुभाई देसाई, पारडी
  • पूर्णश मोदी, सूरत पश्चिम
  • उदय कानगड़, राजकोट पूर्व
  • बालकृष्ण शुक्ल, रावपुरा वडोदरा

Silent troubleshooter Bhupendra Patel helps his party buck anti-incumbency  - Hindustan Times

अनुसूचित जनजाति के इन चेहरों को भी मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह-

  • पीसी बरंडा, भिलोडा
  • कुबेर डिंडोर, संतरामपुर
  • गणपत वसावा, मांगरोल
  • नरेश पटेल, गनदेवी
  • दर्शना देशमुख, नांदोद
  • राजेंद्र सिंह राठवा, छोटा उदेपुर
  • निमिशा सुथार, मोरवा हडफ
  • रमनभाई वोरा, इडर- मंत्री या विधानसभा अध्यक्ष
  • मनीषा वकील, वडोदरा सिटी
  • शंभु प्रसाद तूंडिया, गढ़डा

 

12 दिसंबर को होगा सीएम का शपथ ग्रहण
सूत्रों के अनुसार सभी जातियों और क्षेत्रों को ध्यान में रखकर समीकरण बनाए जाएंगे। नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी जगह मिलेगी। नियमानुसार कैबिनेट में अधिकतम 27 सदस्य हो सकते हैं। भूपेंद्रभाई पटेल राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …