Breaking News

उज्जैन में छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं….

  • छात्रा को घर में घुसकर पीटा,

  • छात्रा के घर पर पथराव किया,

  • पुलिस ने सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट लिखी,

(उज्जैन) उज्जैन  मेले में गुंडों ने बहन को छेड़ा और भाई की हत्या कर दी। घटना के 48 घंटे बाद ही उज्जैन में छेड़खानी की दूसरी घटना सामने आ गई। गुंडों ने 20 साल की एक छात्रा को घर में घुसकर पीट  दिया। मारपीट से छात्रा की नाक की नली फट गई। विवाद छेड़छाड़ करने से रोकने को लेकर हुआ।गुंडों ने पहले छात्रा को घूरा, फिर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर अपने 10-15 साथी बुलवाए और छात्रा के घर पर पथराव कर दिया। दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और पूरे परिवार को जमकर पीटा। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट लिखी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसे जो घटना बताई वही लिखी है।

Thumbnail image

घटना के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि जब गुंडे बदमाशी कर रहे थे तब हमने डायल हंड्रेड पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं आई। 2 घंटे तक माथापच्ची करने के बाद सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट लिखी गई और छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई गई। घायल लड़की की नाक की नली फट गई है खून नहीं रुक रहा है और उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं चिमनगंज थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जानकारी के आधार पर रिपोर्ट लिखी गई है। छेड़छाड़ के बारे में कुछ नहीं बताया गया है मारपीट की घटना है। परिवार ने जो स्टेटमेंट दिया है वह FIR के अतिरिक्त दिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनकी तलाश की जा रही है वह फिलहाल फरार है और उनके घर पर ताले लगे हुए हैं।

Ujjain: The goons tried to kidnap the girl by entering the house, beat up the parents and brother | उज्जैन: गुंडों ने लड़की को घर में घुसकर अगवा करने का किया प्रयास, मां-बाप और भाई को भी पीटा

दरअसल शहर के कानीपुरा मार्ग स्थित तिरूपति गोल्ड कॉलोनी की बुधवार रात 11.45 बजे की ये घटना है. जिसका CCTV अब सामने आया है. कॉलोनी में रहने वाले परिवार 20 वर्षीय युवती तृप्ति पिता प्रेम सिंह राठौर, मां कृष्णा राठौर भाई तेजेन्द्र और हेमंत सिंह राठौर के यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ पथराव व घर में घुसकर परिवार से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है.

About Sonal Pandey

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …