चीन में कोरोना के मामलों में तेजी
पूरे चीन में मेडिकल सप्लाई ठप
दवाइयों की दुकान के आगे लंबी कतार
जिंपिंग सरकार के लिए बड़ी चुनौती
इंटरनेशनल डेस्क: चीन में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से पूरे चीन (China) में मेडिकल सप्लाई ठप पड़ गई है। दवाइयों की दुकानों के आगे लंबी कतारें लग रही हैं।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन को आयरलैंड से आया ऑफर, संजू ने ठुकराया प्रस्ताव
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
कोविड के मामलों में बढ़ोतरी जिंपिंग सरकार (Xi Jinping Government) के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए जिनपिंग की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। चीन में लॉकडाउन (Lockdown) के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने हाल ही में जीरो कोविड नियमों (Covid Guidelines) में ढील की है।
सख्त नियम नहीं लागू करेगी सरकार
चीन में कोविड केयर सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। जिंपिंग सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रसारण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए जिंपिंग सरकार लॉकडाउन या क्वारंटीन जैसे सख्त नियमों का लागू नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: यूक्रेनी, नोबेल शांति विजेताओं ने की व्लादिमीर पुतिन की आलोचना, युद्ध को बताया पागलपन
जिंपिंग सरकार ने की बैठक
जिंपिंग सरकार ने कैबिनेट बैठक की थी। सरकार कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों की निगरानी करने की रणनीति तैयार कर रही है। सरकार ने निर्देश दिया है कि 65 साल से ऊपर के लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जाएगी।