भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
सेंसेक्स में 178 अंक की बढ़त
निफ्टी में 18600 अंक के पार
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स में 178 अंक की बढ़त के साथ 62,711 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी में 50 अंक की बढ़त के साथ 18,658 के स्तर पर खुला।
चढ़ने और गिरने वाले शेयर
सुबह टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hindalco, Power Grid, Eicher Motors, Wipro, NTPC, Tech Mahindra और TCS हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bharti Airtel, Nestle India, Apollo Hospital और Maruti Suzuki हैं।
एशियाई बाजारों में आई तेजी
बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल रहा है। SGX Nifty 0.49 फीसदी और निक्केई 225 इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त पर रहे। इसके अलावा स्ट्रेट टाइम्स 0.40 फीसदी हैंगसेंग 0.48 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.28 फीसदी और कोस्पी 0.73 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि शंघाई कंपोजिट भी बढ़त पर हैं और यहग 0.10 फीसदी तक उछाले हैं।
अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बीते दो कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में बढ़त रही। मंगलवार को फिर अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। Dow Jones 104 अंक की तेजी के साथ 34,108.64 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.73 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए, जबकि NASDAQ 113 अंक की उछाल के साथ 11,256.81 पर बंद हुआ।