Breaking News

Bihar: छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों ने तोड़ा दम, बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति की मौत

  • बिहार में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी

  • छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों ने तोड़ा दम 

  • बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति की मौत

नेशनल डेस्क: बिहार में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला छपरा के सारण का है। जहां जहरीली शराब पीने के बाद 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक ही मोहल्ले के हैं।

छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत... 5 अन्य की हालत गंभीर, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप - 7 people died after drinking spurious liquor

मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव का है। गांव के करीब 12 लोगों ने देसी शराब पी थी। जैसे ही वे घर लौट उनकी तबियत बिगड़ने लगी। आननफानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मंगलवार देर रात तक 5 लोग दम तोड़ चुके थे। वहीं, दो लोगों ने आज सुबह दम तोड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों के परिजनों ने सभी के शराब पीने की बात कही है।

5 people died due to spurious liquor in Bihar

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस – प्रशासन में मचा हड़कंप
वहीं, घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस – प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अभी तक मृतकों के शराब पीने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह जानने के लिए सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिस डोयला इलाके में ये घटना हुई है, वहां बड़े पैमाने पर देसी शराब बनती और बिकती है। ऐसे में पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।

bihar hooch suspected death of 2 people in chapra suspected of drinking spurious liquor effect on eyes of 10 people - बिहार के छपरा में 7 लोगों की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों का दावा- जहरीली शराब ने ली जान; 15 ने आंखों की रोशनी गंवाई

बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति की मौत
वहीं, छपरा के अलावा बेगूसराय जिले में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि मृत्यु से पहले उसने काफी शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि मृतक सुरेश राय मंगलवार को एक दुकान पर शराब पी रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। करीब चार माह पहले देसी शराब पीने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। बता दें कि नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी कानून को अत्यधिक कठोर किए जाने के बावजूद सूबे के अलग-अलग हिस्सों में धड़ल्ले से नकली शराब बनाई और बेची जा रही हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …