Breaking News

भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला, सेंसेक्स 178 अंक उछाल, निफ्टी 18600 पार

  • भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत

  • सेंसेक्स में 178 अंक की बढ़त

  • निफ्टी में 18600 अंक के पार

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स में 178 अंक की बढ़त के साथ 62,711 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी में 50 अंक की बढ़त के साथ 18,658 के स्तर पर खुला।

Virus, Vaccines and Volatility: How The Indian Stock Market Went On A Wild  Ride In 2020

चढ़ने और गिरने वाले शेयर
सुबह टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hindalco, Power Grid, Eicher Motors, Wipro, NTPC, Tech Mahindra और TCS हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bharti Airtel, Nestle India, Apollo Hospital और Maruti Suzuki हैं।

Share Market Today - Stock Market and Share Market Today: Sensex surges  1,041 points, Nifty settles above 16,900-mark led by Bajaj twins

एशियाई बाजारों में आई तेजी
बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल रहा है। SGX Nifty 0.49 फीसदी और निक्‍केई 225 इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त पर रहे। इसके अलावा स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.40 फीसदी हैंगसेंग 0.48 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.28 फीसदी और कोस्‍पी 0.73 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि शंघाई कंपोजिट भी बढ़त पर हैं और यहग 0.10 फीसदी तक उछाले हैं।

How global investors view the Indian stock market - The Economic Times

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बीते दो कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में बढ़त रही। मंगलवार को फिर अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। Dow Jones 104 अंक की तेजी के साथ 34,108.64 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 0.73 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए, जबकि NASDAQ 113 अंक की उछाल के साथ 11,256.81 पर बंद हुआ।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …