आजमगढ़ से एक और अविष्कार
लड़के ने कार से बनाया हेलिकॉप्टर
कबाड़ी समान ने कार किया मॉडिफाई
लोगों में कार की डिमांड बढ़ी
यूपी डेस्क: आजमगढ़ (Azamgarh) में आजकल अविष्कार का ढेर लगा हुआ है। पिछले ही दिनों एक लड़के ने 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकल का अविष्कार किया था। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) ने उसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब आजमगढ़ से एक और अविष्कार (Invention) सामने आया है।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज,तीन गुटों में होगा मुकाबला
सपनो को जमीन पर उतारने की कोशिश
आजमगढ़ के एक लड़के ने हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतारने की कोशिश की, यानी उसने कार को हेलिकॉप्टर की तरह मॉडिफाई (Modify) कर दिया। लड़के ने कार को मॉडिफाई करके एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) का ईजाद किया है। लोग मॉडिफाइड कार में बैठकर हेलिकॉप्टर की अनुभूति करते हैं। करिश्मा करने वाला लड़का आजमगढ़ के पकड़ी कला गांव का रहने वाला है। कार से हेलिकॉप्टर बनाने वाला लड़का सलमान पेशे से कारपेंटर का काम करता है।
ये भी पढ़ें: कई जगह नोएडा में बनाए जाएगें सेल्फई पाइंट, आई लव नोएडा और प्राउड नोएडा के लगेंगे बोर्ड
सलमान की कार की डिमांंड बढ़ी
सलमान ने कम संसाधनों में बड़ा काम करके दिखाया है। सलमान की बनाई गई कार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसने निजी संसाधनों में कबाड़ के सामान से एक कार को हेलिकॉप्टर बना दिया। इस कार में ड्राइवर सहित चार लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में बैठने पर सड़कों पर चलते हुए हेलीकॉप्टर की उड़ान जैसी अनुभूति कर सकते हैं। सलमान की मॉडिफाई की हुई कार की डिमांड बढ़ रही है।