Breaking News

BSNL जल्द ही 4 G और 5 G सेवाएं शुरू करेगी : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत ब्राडबैंड नेटवर्क लिमिटेड(बीबीएनएल) के अपने लक्ष्यों को हासिल करने में असफल रहने के आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में इसके विलय से लक्ष्यों को हासिल करने में तेजी आई है और बीएसएनएल शीघ्र ही स्वदेशी तकनीक के माध्यम से 4 जी और 5 जी सेवाएं शुरू करने जा रही है।

ये भी पढ़ें:-सोमवार से पुनः शुरू होगा Twitter का Blue Mark सब्सक्रिप्शन

वैष्णव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीबीएनएल का परिणाम बहुत अच्छा रहा है और अब बीबीएनएल तथा बीएसएनएल के विलय का लाभ मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि अभी हर महीने ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख से अधिक ब्राडबैंड कनेक्शन दिए जा रहे हैं और इसमें स्थानीय स्तर पर छोटे उद्यमियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके कारण डेटा खपत भी 120 जीबी प्रति महीने पर पहुंच गयी है।

उन्होंने कांग्रेस पर 2004 से 2014 के दौरान बीएसएनएल और महानगर टेलीफोन नगर लिमिटेड (एमटीएनएल) के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाते हुये कहा कि इन दोनों कंपनियों को सोच समझ कर बर्वाद किया गया। मोदी सरकार ने इन कंपनियों को पटरी पर लाने की पहल की है और वर्ष 2019 में बीएसएनएल को 70 हजार करोड़ रुपये का पैकज दिया गया।

इसके बल पर वह अब परिचालन लाभ की स्थिति में है और अभी चालू वर्ष में भी 1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है। वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल बहुत जल्द 4 जी और 5 जी सेवायें शुरू करने वाले हैं जो स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगी।

ये भी पढ़ें:-आईनॉक्स GFL समूह ने करीब 1,500 करोड़ रुपए जुटाए

About Sakshi Singh

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …