- भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे,
- चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है,
- चीन को भारत की शक्ति दिखाइए,
(जयपुर) कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे हो गए। जयपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन और केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होने कहा,”चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है जबकि भारत सरकार सोई हुई है. और इवेंट मैनेजमेंट में लगी हुई है. चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता।हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए| देश से सच्चाई छुपाने की कोशिश करने से बेहतर होगा चीन को भारत की शक्ति दिखाइए, प्रधानमंत्री जी।
राहुल गांधी ने सम्मेलन के बीच में बोलते हुए यह कहते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि कोई भी चीन पर सवाल नहीं पूछ रहा है. उन्होंने कहा- चीन ने 2 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर 20 भारतीय जवानों को शहीद किया, अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहा है, लेकिन मीडिया खामोश है और एक भी सवाल नहीं पूछ रही. हालांकि बाद में मीडिया द्वारा उठाए गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार सोई हुई है, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के चुनाव जीतने के कई कारण हैं. उनके पास बहुत पैसा है, वे लोगों को धमकाते हैं. हम ऐसा नहीं करते हैं और हमारे पास ये संसाधन नहीं हैं. हमारे पास इतना पैसा नहीं है. भाजपा के सत्ता में आने का एक और कारण यह है कि वह नफरत फैलाते हैं, वह देश को विभाजित करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच साफ है. जिस दिन कांग्रेस समझ जाएगी कि वह क्या है, उस दिन कांग्रेस हर चुनाव जीत जाएगी. क्षेत्रीय दल के पास देश का विजन नहीं है. क्षेत्रीय दल जाति, वर्ग, राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं.
यात्रा का उद्देश्य भी जनता के दर्द को समझना था. मुझे जनता का बहुत प्यार मिला है, मैं आपको समझा नहीं सकता. हमारी यात्रा राजनीति करने का एक और तरीका है. यह गांधीजी का तरीका है।