फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम
फिल्म के विरोध में मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने दिया बयान
गिरीश गौतम ने शाहरूख खान को दिया चैलेंज
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के विरोध में अब मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर भी कूद गए हैं। विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान मूवी का विरोध करते हुए किंग खान को ही चैलेंज कर डाला। उन्होंने कहा, शाहरूख खान अपनी बेटी के साथ इस फिल्म को देखकर बताएं।
शाहरूख को चैलेंज
विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, मैं शाहरूख खान को कहता हूं कि तुम्हारी बेटी हो गई न 23-24 साल की, उसके साथ बैठकर फिल्म देख लो। फिर बताना कि मैं ये फिल्म अपनी बेटी के साथ देख रहा हूं।
गौतम ने आगे कहा कि पीला वस्त्र राष्ट्र का गौरव, हिंदू धर्म से जुड़ा पीला वस्त्र ही बेशर्म क्यों ? हरे सम्मान औऱ पीले का अपमान यह ठीक नहीं है। इतना ही है तो अपनी बेटी के साथ बैठकर फिल्म देखो, तब तो हम माने इसमें गलत नहीं है। विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने फिल्म को बैन करने की मांग की है।
क्या है पूरा विवाद ?
शाहरूख खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर पठान मूवी के साथ वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं। फिल्म अगले माह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म का टीजर और गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था। जिसमें दीपिका ने बिकनी में बोल्ड सीन दिए हैं। बिकनी के भगवा रंग को लेकर हिंदू संगठन और भाजपा नेता भड़के हुए हैं।