Breaking News

बिहार:- जहरीली शराब पीकर मरने वालों की परिजनों से उपेंद्र कुशवाहा ने की मुलाकात , बम बनाने वालों से की मृतकों की तुलना

  • राज्य में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा

  •  70 तक पहुंचा आंकड़ा

  • जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने दिया  बयान

बिहार डेस्क:- राज्य में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । ये आंकड़ा अब 70 तक छू चुका है। इस मामले में राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है । इसी के चलते जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने एक बयान दिया है ।

ये भी पढ़ें:-चीन से तनाव के बीच मेघालय में बोले पीएम मोदी, सीमा पर तेजी से चल रहा निर्माण का काम

उपेंद्र कुशवाह का बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी शराब कांड पर बयान दिया है। मुआवजे की मांग पर उन्होंने जहरीली शराब पीकर मरने वालों की तुलना बम बनाने वालों से करते हुए पूछा है कि अगर बम बनाते वक्त किसी की मौत होती है तो क्या सरकार मुआवजा देती है? इससे पहले CM नीतीश कुमार ने भी जहरीली शराब से मरने वालों पर कहा था कि दो ‘जो नकली शराब पिएगा, वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा।

नीतीश ने क्या कहा था 

इससे पहले  नीतीश ने कहा था कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं।कुछ लोग गलती करते ही हैं।जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही।नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए। बिहार में चूंकि शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा। इसे पीकर लोगों की मौत हो गई। शराब बुरी आदत है। इसे नहीं पीना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-आज इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे, कोरोना ने बदल दी तस्वीर

About admin

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …