जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की मांग
अधीर चौधरी ने की सदन में चर्चा की मांग
अधरी चौधरी ने सरकार पर बोला हमला
अधीर रंजन ने सुरक्षाबलों पर भी उठाए सवाल
नेशनल डेस्क: संसद में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बहस की मांग का है। उन्होंने कहा कहा कि घाटी में निर्दोष नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी
केंद्र सरकार पर हमला
अधीर रंजन चौधरी ने मामले को उठाते हुए कहा कश्मीर (Kashmir) में कभी आतंकियों (Terrorists) की गोली से, तो कभी सुरक्षाबलों (Security Forces) की गलतियों से निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
अधीर ने केंद्र को घेरा
कांग्रेस नेता ने कश्मीर नीति को लेकर केंद्र सरकार घेरा। उन्होंने बोला कि कहा गया था कि अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने के बाद, हम पीओके (POK) और अक्साई चिन पर कब्जा कर लेंगे। आज लेकिन पंडितों को घाटी से बाहर किया जा रहा है। अधीर ने आगे कहा कि पंडितों को खत्म करने के लिए आतंकवादियों की ओर से लिस्ट बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के हालात पर विस्तार से चर्चा चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा
सुरक्षाबलों पर भी उठाए सवाल
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर में आम लोगों की हत्या को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के साथ-साथ सुरक्षाबलों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने हाल के एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जम्मू के राजौरी शहर सेना के एक प्रतिष्ठान के गेट के पास दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक तीसरा घायल हो गया। चौधरी ने कहा कि सेना की गलती के कारण राजौरी में निर्दोष लोगों की जान गई है, सरकार को कम से कम एक बयान देना चाहिए।