तवांग मुद्दे पर सियासत जारी
राहुल को जयशंकर का जवाब
सीमा पर सबसे ज्यादा तैनाती
राहुल गांधी ने किया था सवाल
नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Predesh) के तवांग (Tawang) में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों (Chinese Troops) के बीच हुई झड़प पर देश में सियासत जारी है। तवांग के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) पर निशाना साधा था, जिसपर जयशंकर ने अब प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा,
राहुल गांधी पर पलटवार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि LAC पर चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की ओर से अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की गई है। भारतीय विदेश मंत्री एक मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चीन बॉर्डर पर सेना की तैनाती को लेकर जानकारी दी है।
सैनिकों की बड़े स्तर पर तैनाती
जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2020 के बाद से LAC पर चीनी सैनिकों की संख्या बढ़ी है, इसलिए भारतीय सेना ने भी सैनिकों की बड़े स्तर पर तैनाती की है। बता दें कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर चीन को कम करके आंकने का आरोप लगाया है. अब जयशंकर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
ये भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी ने की संसद में जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की मांग, सरकार पर बोला हमला
9 दिसंबर को हुई थी झड़प
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 09 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई था। जानकारी के मुताबिक इस झड़प में भारत के 6 जवान घायल हुए हैं, जिनका गुवाहटी के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।