Breaking News

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुआ भारी बवाल,

  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी बवाल हुआ,

  • सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगा,

  • गार्ड्स ने लाठी-राड से पीटा और फायरिंग की,

(उत्तरप्रदेश डेस्क) इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी बवाल हुआ है। दरअसल सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगा है। सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली चलाने से पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक घायल हो गया है।आरोप है कि गार्ड्स ने लाठी-राड से पीटा और फायरिंग की जिससे कई छात्र जख्मी हुए। इसके बाद हास्टलों से जुटे सैकडों छात्रों ने पथराव करते हुए पलटवार किया।

आगजनी के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आज बंद, छात्र नेता ने 43 गार्डों पर दर्ज कराई FIR

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया था कि विश्वविद्यालय के छात्र विवेकानंद पाठक के साथ विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों की कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि छात्रों से पूछताछ में पता चला कि विवेकानंद पाठक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बैंक में कुछ काम से आए थे. विवेकानंद पाठक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जांच के दौरान जो भी वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य प्राप्त होंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

jagran

झगड़े की शुरूआत दिन में करीब तीन बजे हुई आसपास के हास्टलों से जुटे सैकड़ों छात्रों ने शाम करीब चार बजे विवेकानंद पाठक के साथ चीफ प्राक्टर कार्यालय तक शांति मार्च शुरू किया। छात्र पुलिस के पहरे में थे, इसके बावजूद चीफ प्राक्टर कार्यालय के पास गाड़ियों, गमलों, कुर्सियों को तोड़ा गया। पथराव में तमाम गाड़ियों के कांच टूटे। एक कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया। चीफ प्राक्टर दफ्तर के बाहर और वीसी कार्यालय के पीछे दो बाइक में आग लगा दी गई।

jagran

आगजनी के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आज बंद, छात्र नेता ने 43 गार्डों पर दर्ज कराई FIR

छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ के साथ ही कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद हैं।छात्र चेतावनी देते रहे कि अगर हत्या की कोशिश का मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी नहीं की गई तो मंगलवार को उग्र आंदोलन किया जाएगा

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …