एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं,
चीन में बढ़ते कोरोना को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है,
मनसुख मांडविया ने एक बैठक बुलाई है,
(नईदिल्ली) दुनिया के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारी और एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई है.
बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में मास्क दिखाया गया है संकेत है कि कोरोना गाइडलाइन को फिर से जारी किया जा सकता है मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य किया जा सकता है बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडपिया ने ट्वीट किया कि कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई है कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है मैंने सभी संबंधित को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं नीति आयोग के डॉ वीके पॉल ने बैठक के बाद संकेत दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो लगवाएं
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के जरिए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार करना जरूरी है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा है कि इस तरह की कवायद देश में यदि कोई नया वेरिएंट हो तो उसका समय पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करेगी।