Breaking News

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क  पद छोड़ रहे है,

  • ट्विटर के सीईओ एलन मस्क  पद छोड़ रहे है,

  • दिसंबर के महीने में टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली,

  • ट्विटर की वजह से मस्क की टेस्ला को काफी नुकसान हुआ,

(इन्टरनेशनल डेस्क) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स ट्विटर के सीईओ एलन मस्क पद छोड़ रहे हैं. मस्क ने कहा कि वह रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं, जैसे ही वो खत्म होती है वो इस पद को छोड़ देंगे. । वोटिंग अब 17 मिलियन से अधिक वोट के साथ समाप्त हो गई है। लगभग 57 प्रतिशत यूजर्स ने ट्विटर के प्रमुख के रूप में मस्क के पद से हटने के पक्ष में मतदान किया, जबकि सर्वे में भाग लेने वाले लगभग 42 प्रतिशत यूजर्स ने उन्हें ट्विटर के सीईओ बने रहने के लिए वोट दिया। मस्क ने कहा है कि वह मतदान के परिणामों का पालन करेंगे।Twitter के CEO ने सोमवार के शुरुआती घंटों में पोल पोस्ट किया, और 12 घंटों के बाद, 57.5 प्रतिशत यूजर्स ने अपनी वोटिंग के जरिए मस्क को अपने पद से हटने की सलाह दी।मस्‍क ने कहा, मुझे जैसे ही कोई फुलिश मिल जाएगा जो टि्वटर के सीईओ का काम ठीक से संभाल लेगा, मैं यह पद छोड़ दूंगा. अब बहुत हो गया, इस जिम्‍मेदारी को छोड़ने का वक्‍त आ गया है. इसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का काम देखूंगा. इससे पहले मस्‍क ने ट्विटर पर कराए पोल में पूछा था कि उन्‍हें सीईओ पद पर बने रहना चाहिए या नहीं, इस पर ज्‍यादा वोट उनके खिलाफ गए थे.

Twitter के CEO के तौर पर इस्तीफा देंगे Elon Musk! ट्विटर पर वोटिंग से हुआ फैसला

दिसंबर के महीने में टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल ट्विटर की वजह से मस्क की टेस्ला को काफी नुकसान हुआ है। टेस्ला के शेयर 30 नवंबर को 194.70 डॉलर पर बंद हुए थे। जिसमें दिसंबर महीने में करीब 57 डॉलर यानी 29.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें और गिरावट आने की संभावना है। जानकारों की माने तो टेस्ला को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट निगेटिव होता जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में इसके 120 डॉलर पर आने की संभावना है।

फिलहाल पोल में हारने के बाद मस्‍क ने भी कहा है कि अब वे टि्वटर के सीईओ का पद छोड़ देंगे……

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …