Breaking News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारी और एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई है….

  • एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं,

  • चीन में बढ़ते कोरोना को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है,

  • मनसुख मांडविया ने एक बैठक बुलाई है,

(नईदिल्ली) दुनिया के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारी और एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का दावा- 2023 में एक लाख होंगी  MBBS - Alert Star News

बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में मास्क दिखाया गया है संकेत है कि कोरोना गाइडलाइन को फिर से जारी किया जा सकता है मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य किया जा सकता है बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडपिया ने ट्वीट किया कि कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई है कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है मैंने सभी संबंधित को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं नीति आयोग के डॉ वीके पॉल ने बैठक के बाद संकेत दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो लगवाएं

कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य  मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुलाई बैठक - Loktej

 भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के जरिए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार करना जरूरी है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा है कि इस तरह की कवायद देश में यदि कोई नया वेरिएंट हो तो उसका समय पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करेगी।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …