Breaking News

मणिपुर में टूर पर जाते समय दो स्कूल बसें पलटी, 15 छात्रों की मौत, कई छात्र गंभीर जख्मी

  • मणिपुर के नोनी जिले में हुआ सड़क हादसा

  • हादसे में टूर पर जा रही दो स्कूल पलटी

  • हादसे में 15 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

नेशनल डेस्क: मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में टूर पर जा रही दो स्कूल पलट गई। इस हादसे में 15 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल छात्रों को राजधानी इंफाल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Major Road Accident in Manipur, bus carrying students overturned in River 15 people dead | मणिपुर में भीषण सड़क हादसा, छात्रों को ले जा रही दो बस पलटी, 15 की मौत की

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची

रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों को ले जा रही दो बसें थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। दोनों बसों में अच्छी खासी संख्या में बच्चे सवार थे। बच्चों को स्टडी टूर के लिए खौपूम की ओर ले जाया जा रहा था। इसी बीच नियंत्रण खोने से दोनों बस पलट गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। छात्रों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। आननफानन में हादसे की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

Manipur Bus Accident: 15 छात्रों की मौत! 2 स्कूली बस रास्ते में पलटी...

हादसे में 15 बच्चों की मौके हुई मौत  

जानकारी के मुताबिक, हादसे में 15 बच्चों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। करीब 22 छात्रों को घायल अवस्था में इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मृतक छात्रों के शवों के शिनाख्त की कार्रवाई जारी

मृतक छात्रों के शवों के शिनाख्त की कार्रवाई जारी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के अभिवावकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रोते-बिलखते परिजन अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ करेगा।

मणिपुर में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस पलटने से 7 छात्राओं की मौत, 18 से ज्यादा घायल, कई की हालत गंभीर

जुलाई में मणिपुर के नोनी जिले में हुआ था भयानक हादसा 

बता दें कि इस साल जुलाई में मणिपुर के नोनी जिले में ही एक और भयानक हादसा हुआ था। जिसमें 24 लोग मारे गए थे, जिनमें 18 जवान शामिल थे। इसके अलावा दर्जनों लोग लापता हो गए थे। रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक हुए भूस्खलन ने लोगों को संभलने तक का मौका नहीं दिया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …