आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए स्वदेश दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन चलाने का निणर्य लिया
श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए जयनगर स्टेशन से चलाएगी स्पेशल ट्रेन
श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की योजना
समस्तीपुर। भारतीय रेलवे खान-पान पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए बिहार में दूसरी बार पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन से स्वदेश दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन चलाने का निणर्य लिया है।
ये भी पढ़ें:-YouTube से फर्जी खबरें फैला रहे तीन चैनलों पर रोक लगाने का आदेश, subscriber की संख्या 33 लाख
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की योजना तैयार की है। इसी योजना के तहत नववर्ष में समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से 21 जनवरी को स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी।
महाप्रबंधक ने बताया कि स्वदेश दर्शन यात्रा के तहत श्रद्वालुओं को दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी मंदिर, कन्याकुमारी टैम्पल, रामेश्वरम के श्रीरामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जायेगा।
यह यात्रा 10 रात एवं 11 दिन की होगी। कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में ए.सी-3 का किराया प्रति व्यक्ति 28 हजार 515 रुपये एवं स्लीपर क्लास का प्रति व्यक्ति किराया 17 हजार 999 होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर इस ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया रखा गया है, जहां से श्रद्वालु ट्रेन पकड़ सकते है।
Undertake a spiritual sojourn that will fill your mind, body and soul with peace with #IRCTCTourism’s 8D/7N Sri Jagannath Yatra. For package details, visit https://t.co/mc79d9LFnr@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail pic.twitter.com/C158MEkbvm
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 19, 2022
स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थस्थलों का दर्शन कराते हुए 31 जनवरी को वापस जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। संयुक्त महाप्रबंधक राजेश ने बताया कि इच्छुक श्रद्वालु आईआरसीटीसी के हेल्प लाइन नम्बर 9771440056 और वेवसाइट डब्लूडब्लूडब्लूडॉटआईआरसीटीसीटूरिज्मडॉटकॉम पर अपना टिकट बुकिंग करा सकते है।
ये भी पढ़ें:-Indian Railway: नए साल और क्रिसमस के लिए 51 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे यात्रियों को मिलेगी राहत