कुख्यात ड्रग माफिया ईसा राव ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है
ईसा राव की संपत्तियां द्वारका और मोरबी में है
आरोपी इशा राव अब तक फरार है
(नेशनल डेस्क) गुजरात के कुख्यात ड्रग माफिया ईसा राव ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है. उसकी यह संपत्तियां द्वारका और मोरबी में है. यह खुलासा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की मदद से हुआ है.दरअसल, नवंबर 2021 में गुजरात के मोरबी जिले में आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा की गई 600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की जब्ती की गई. वहीं इस मामले का आरोपी इशा राव अब तक फरार है. एटीएस की कार्रवाई के बाद में यह जांच एनसीबी को सौंपी गई थी.
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसरो के एडवांस्ड डाटा प्रोसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा उपलब्ध कराई गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि कैसे उसने तीन साल में देवभूमि-द्वारका जिले के जोडिया गांव में अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी की। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि करीब 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत के बंगले का निर्माण किया। इसमें पता चला है कि साल 2019 में उसने किस तरह बंगले का निर्माण कराया।
गौरतलब है कि ड्रग तस्करी का आरोपी ईसा राव अभी फरार हैं। वह नवंबर 2021 में राज्य के मोरबी जिले में गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा 600 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त करने के मुख्य आरोपियों में से एक है। इस मामले में बाद में एनसीबी ने जांच शुरू की थी।
अधिकारियों के मुताबिक नवंबर 2021 में मोरबी में जब्त 600 करोड़ की हेरोइन के मामले की जांच पहले गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता कर रहा था, लेकिन बाद में मामले की जांच एनसीबी को सौंप दी गई. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में फरार ड्रग माफिया ईसा राव पाकिस्तान में छिपा है. आशंका है कि वह कराची में हो सकता है.