Breaking News

महाराष्ट्र के सोलापुर में युवाओं ने दूल्हा बनकर निकाला मार्च, ये है वजह

  • महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में युवाओं  ने किया अनोखा मार्च

  • युवाओं ने दूल्हे की तरह सजकर घोड़ी पर निकाला मार्च

  • वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा काफी वायरल 

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में युवाओं ने अनोखा मार्च किया। युवाओं ने दूल्हे की तरह सजकर घोड़ी पर चढ़कर बैंड-बाजे के साथ डीएम ऑफिस तक मार्च निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये मामला बुधवार को है।

मजाक में न लें, गंभीर समस्या है: सोलापुर में अविवाहित युवकों ने दूल्हा बन किया प्रदर्शन, प्रशासन से लड़की ढूंढने की मांग - NEWSWING

शादी के लिए दूल्हन ढूंढना मुश्किल हो रहा है: परेशान युवा
परेशान युवाओं का कहना है कि राज्य में दिनोंदिन लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है। इसलिए शादी के लिए दूल्हन ढूंढना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार इसमें उनकी मदद करें। दूल्हे के भेष में कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने सोलापुर जिलाधिकारी को इस बाबत एक लेटर भी दिया। युवाओं ने सरकार से प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स एक्ट को कड़ाई से लागू करवाने की मांग की।


सोशल मीडिया पर अविवाहित दूल्हों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे। संजीव नामक एक यूजर लिखता है, युवा दूल्हों का कोई तो घर बसा दो, परेशान कुंआरे बैंड-बाजे के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे और शादी कराने की मांग की।

दुल्हन की तलाश में युवकों ने निकाला मार्च, सरकार से की दुल्हन की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

प्रदर्शनकारियों ने बताई अपनी पीड़ा
शादी न होने से परेशान युवकों ने डीएम ऑफिस के सामने बैठकर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि शादी न होने से हमारे मां-बाप परेशान हैं। शादी न होने के कारण समाज में हमें अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है। बताया जा रहा है कि इस मार्च में करीब 50 अविवाहित लड़के शामिल थे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …