सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया
पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया
एनकाउंटर वाले इलाके में एनआईए कई बार छापेमारी कर चुका
(जम्मू कश्मीर) जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू के सिधरा इलाके में आज तड़के से ही सुरक्षा बलों की आतंकियो से मुठभेंड हुई.ये एक घर में छिपे थे। इनपुट मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया। दो से तीन घंटे चले एनकाउंटर के बाद इन्हें मार गिराया।जिस इलाके में एनकाउंटर हुआ वो बहुत संवेदनशील बताया जा रहा है. यहां पर एनआईए कई बार छापेमारी कर चुका है और कई आतंकियों को यहां से पकड़ा गया है. सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया था.
आतंकी ट्रक से नगरोटा जा रहे थे जब सुरक्षा बलों ने उन्हें सिधरा पुल के पास रोका। आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई। ट्रक में भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक भरा था।कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में ग्रेनेड हमला भी हुआ था। मुठभेड़ के कारण सिधरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है।
इससे पहले 20 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. कश्मीर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादियें की पहचान हो गई है और वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे. एक आतंकवादी की पहचान लतीफ लोन के तौर पर हुई है, जो कश्मीरी पंडित पुरान कृष्ण भट्ट की हत्या में कथित तौर पर शामिल था. वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था.घाटी में सेना और पुलिसबल मिलकर इन आतंकियों के लिए काल बने हुए है.