ज्वेलरी शॉप लूटने वाले दो इनामी लुटेरों को पुलिस ने ढेर कर दिया
एसएसपी ने दी मुठभेड़ की जानकारी
गोली मारकर लूट की वारदात का वीडियो हुआ था वायरल
(उत्तरप्रदेश डेस्क) यूपी के बुलन्दशहर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने वाले दो इनामी लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान 2 सिपाही व एक दरोगा गोली लगने से घायल हो गए जबकि कोतवाली नगर के दो निरीक्षक बाल बाल बच गए बदमाश की गोली निरीक्षकों की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में इनामी लुटेरा आशीष और पहासू थाना क्षेत्र में इनामी लुटेरा अब्दुल मुठभेड़ में ढेर हुए है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि सराफा को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश शहर में है इस पर चेकिंग शुरू कर दी तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया हमने रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रूका इस दौरान इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई इसके बाद उसकी घेराबंदी शुरू कर दी गई खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के सीने में गोली लग गई उसे इलाज के लिए बुलंदशहर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया रास्ते में उसकी मौत हो गई बदमाश की पहचान आशीष निवासी गांव एमनपुर के रूप में हुई.
कोतवाली देहात क्षेत्र के पहासू क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान सराफा से लूट में शामिल दूसरे बदमाश के साथ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई गोली लगने बदमाश गोली लगने के बाद बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया रास्ते में उसकी भी मौत हो गई बदमाश की पहचान अब्दुल निवासी गांव भटवारा के रूप में हुई.
उधर इस मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50000 का इनामी बदमाश आशीष की मौत हो गई है दूसरा बदमाश पांचू क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50000 का इनामी घायल हुआ है उसको हायर सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई बदमाश की पहचान अब्दुल के रूप में हुई है इन दोनों पर लूटपाट के 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं
दरअसल बुलंदशहर के धमेड़ा निवासी अरविंद की कोतवाली सिटी इलाके में ज्वेलरी की दुकान है 3 नवंबर को शाम करीब 4 बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठे थे दो ग्राहक भी थे तभी एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस गए थे बदमाशों के इरादों को भापकर अरविंद ने वहां से भागने का प्रयास किया था तब तक एक बदमाश ने व्यापारी के कमर में गोली मार दी थी इसके बाद बदमाश वहां से एक ग्यारह लाख के सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी घायल ज्वैलर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.