नई दिल्ली। लॉकडउन बढ़ने के साथ ही रेलवे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि 3 मई तक किसी भी पैसेंजर ट्रेन के चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कयास लगाया जा रहा था कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा आईआरसीटीसी द्वारा टिकटों की बुकिंग भी की जा रही थी। लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। भारतीय रेल ने अपने फैसले में कहा कि 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी।
Indian Railways extends suspension of its passenger services till May 3: Indian Railways Officials pic.twitter.com/QAoZYHnIbv
— ANI (@ANI) April 14, 2020
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।