नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के महत्वपूर्ण ऐलान के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को बदल दिया। उन्होंने लोगों के बीच जागरुकता के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने आज देश को संबोधित किया और लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। देश को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री ने मास्क की जगह गमछे से ही अपना चेहरा ढक रखा था। संबोधन के वक्त इसे उतारकर गले में लपेट लिया। गमछे वाली इस तस्वीर के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने तमाम अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है।
