नफरत की जमीन पर हो रहा राम मंदिर का निर्माण
बीजेपी ने जगदानंद सिंह पर किया पलटवार
भगवान को आलीशान भवनों की जरूरत नहीं
(बिहार डेस्क) आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बीजेपी सरकार राम मंदिर को लेकर शुक्रवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि नफरत की जमीन पर राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. यहां अब इंसानियत से बड़ा इस भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे. अब लोगों के, गरीबों के, झोपड़ियों में रहने वालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम अब भारत में नहीं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद एक केवल राम रहेंगे. वहीं, जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर यह विवादित बयान दिया है.
बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह हमलावर हैं. सुधाकर सिंह राजनीतिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर नीतीश के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्हें ‘शिखंडी’ तक बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके पिता जगदानंद सिंह नीतीश की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जगदानंद सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार को लालू यादव का आशीर्वाद मिला है. इसलिए वह प्रधानमंत्री बनेंगे.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हुआ है। उन्होंने लगभग 550 साल के राम मंदिर के संघर्ष को बेमानी बताते हुए कहा कि अब इस देश में इंसानियत नहीं बची है। अब राम उन्मादियों के लिए बचे हुए हैं।जगदानंद सिंह ने कहा कि यह माना जाता था कि राम भारत के कण-कण में बसे हैं। पूरा भारत ही राम का है। जब राम सबके दिलों में हैं। ऐसे में उन्हें भारत के दिलों से छीन कर सिर्फ पत्थरों के आलीशान भवन में नहीं बैठाया जा सकता। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर भगवान श्री राम को मंदिर में कैद करने का आरोप लगाया। उन्होंने ने कहा कि श्री राम कभी भी कैद नहीं हुए हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि हमें आरएसएस के नाम से कोई मतलब नहीं है।
वहीं, जगदानंद सिंह के राम मंदिर से जुड़े बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि आरजेडी के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह जी ने जिस तरह से दोअर्थी भाषा में राम मंदिर का विरोध किया है वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए जगदानंद सिंह अपने धर्म को भूल चुके हैं. भगवान राम देश की आत्मा में बसते हैं.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर एक जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा. इस बयान के बाद एक बार फिर राम मंदिर चर्चा में आ गया है. इस बयान के बाद विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं. वहीं, 2024 में लोकसभा चुनाव है, इसलिए ये साल महत्वपूर्ण हो जाता है. बीजेपी शुरू से ही राम मंदिर मुद्दा को चुनावी एजेंडा में रखती है. इस वजह से बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण पूरा कराना चाहती है. वहीं, राम मंदिर निर्माण कार्य अभी तेजी से चल रहा है. राम मंदिर का 60 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. ट्रस्ट ने इसी साल अगस्त महीने तक की डेडलाइन दी है.
अभी तक सुधाकर सिंह के नीतीश को ‘शिखंडी’ बताने वाले बयान पर बवाल मचा हुआ था तो वहीं अब जगदानंद सिंह ने भी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे दिया है.