मिड-डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए
दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था
मिड डे मील में चिकन और अंडा परोसे जाने का ऐलान किया था
(नेशनल डेस्क) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में खाना खाने के बाद कई स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खाने में कथित तौर पर सांप मिला था.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के करीब 30 छात्र मध्याह्न भोजन में परोसा गया खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. भोजन तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था.
कुछ ही दिन पहले ममता बनर्जी की सरकार ने मिड डे मील में चिकन और अंडा परोसे जाने का ऐलान किया था.इसके लिए 371 करोड़ रुपये आवंटित भी किए गए थे. सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत फिलहाल मिड डे मील में चावल, आलू, सोयाबीन और अंडे दिए जा रहे थे. अब इनमें चार महीने तक हर सप्ताह चिकन और मौसमी फल शामिल किए जाने की घोषणा की गई थी.
कर्मचारी ने बताया, ‘मिड डे मील खाने के बाद बच्चों ने उल्टी करनी शुरू कर दी. आनन-फानन में हम लोगों ने उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया.’ प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने मिड डे मील के भोजन को खाने की वजह से बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत की है
घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में धरना दिया और एक शिक्षक की बाइक भी तोड़ दी. अभिभावकों के मुताबिक शिक्षक और रसोइया की गलती से ऐसा हुआ है. यह घटना ममता सरकार द्वारा बीपीएम पोषण के तहत मिड-डे मील में छात्रों को चिकन और फल परोसने का आदेश जारी करने के बाद हुई है. घटना के बाद अभिभावक की मांग है कि दोषियों को सजा मिले. फिलहाल इस संबंध में प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.