राणा सनाउल्लाह पर जूते से हमला
कार की विंडशील्ड पर लगा जूता
पंजाब विधानसभा परिसर में हुआ हमला
(इन्टरनेशनल डेस्क) पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पर पंजाब विधानसभा के बाहर जूता फेका गया।हालांकि कार में शीशे लगे होने के चलते उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. हमला करने वाले शख्स कौन है अभी इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है. राणा सनाउल्लाह पर जूता फेकने वाले हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। हमले वाला जूता उनकी कार के पास से गुजर रहे पत्रकारों के बीच जाकर गिरी। हमले के बाद राणा सनाउल्लाह के ड्राइवर ने एक पल के लिए कार रोक दी, लेकिन उनके सुरक्षा गार्डों के इशारे के बाद वह आगे बढ़ गए। इस हमले के बाद सनाउल्लाह की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पाकिस्तान के पंजाब सूबे में विधानसभा के विघटन को लेकर उठापटक चल रही है। राणा सनाउल्लाह इन्हीं सब के चलते विधानसभा की कार्रवाई के दौरान नेताओं से मिलने पहुंचे थे। पंजाब में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी कि PTI की सरकार है। वहीं, केंद्र में मौजूद शहबाज सरकार हर हालत में पंजाब में अपना मुख्यमंत्री चाहती है। इसी तनातनी की वजह से पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्लाह तरार और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ गृह मंत्री सनाउल्लाह को प्रतिबंधित कर दिया था।
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक्सप्रेस न्यूज को कोट करते हुए लिखा है कि सूत्रों के मुताबिक पंजाब विधानसभा में पीटीआई सदस्य (एमपीए) राशिद हफीज के ड्राइवर ने कथित तौर पर यह जूता फेंका था. यह घटना पंजाब विधानसभा के सत्र समापन के बाद घटी. विधानसभा में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) के विधायकों ने मुख्यमंत्री परवेज इलाही के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग पर खूब हंगामा किया. उस वक्त गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और उनकी पार्टी PML-N के नेता अता तरार भी विधानसभा की विजिटर गैलरी में मौजूद थे.
18 जून 2021 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद बलूचिस्तान के सीएम जाम कमाल पर सदस्यों ने जूते और चप्पलों से हमला कर दिया था.विपक्ष के सदस्यों ने उन पर पानी की बोतलें फेंककर मारीं. दरअसल, बलूचिस्तान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था तभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो गया.