Breaking News

परिवहन मंत्री ने दिया रोजगार मेले में चयनितों को ऑफर लेटर

  • सेवायोजन कार्यालय बलिया के हनुमानगंज विकास खण्ड में  लगाया गया रोजगार मेला

  • रोजगार मेले में तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया

  • तीनों कंपनियों द्वारा 132अभ्यार्थियों का चयन किया गया

बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को आकांक्षात्मक विकास खण्ड हनुमानगंज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आज के रोजगार मेला में मुख्य अतिथि माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें:-पत्रकार रितेश पांडेय को पितृशोक

मुख्य अतिथि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया। जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि इस रोजगार मेले में तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया। तीनों कंपनियों द्वारा 132अभ्यार्थियों का चयन किया गया। पूर्व में आयोजित आकांक्षात्मक विकास-खण्डों में रोजगार मेला के माध्यम से कई अभ्यार्थियों का चयन किया जा चुका है।

परमानन्द सिंह यादव अनुदेशक सेवायोजन द्वारा कार्यालय की कार्यपद्धति से अभ्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस रोजगार मेला को संपन्न कराने में खण्ड विकास अधिकारी, गजेन्द्र प्रताप सिंह तथा कौशल विकास मिशन के अरुण यादव तथा सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी, अशोक यादव, मनोज सिंह, मुकेश सिंह,रामु रावत का विशेष सहयोग रहा। अगला रोजगार मेला आकाक्षात्मक विकास -खण्ड सोहाव में 13-01-2023 को आयोजित होगा।
इस रोजगार मेले में याजकीय कंस्ट्रक्शन कंपनी अहमदाबाद, जीफोरएस कंपनी आदि ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:-जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह,34 मेधावियों को स्वर्ण पदक

About Sakshi Singh

Check Also

nishad raj ka kila

योगी के मंत्री की चेतावनी, नहीं हटाई मस्जिद तो गंगा में फेंक देंगे

योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद की चेतावनी लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद …