Breaking News

Ind vs SL 3rd ODI: इंडिया ने 317 रन से हराकर 3-0 से सीरीज की अपने नाम, चौथी बार भारत ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप

  • भारत ने  तीसरी और आखिरी मैच में भी दर्ज की जीत

  • 390 रन का टार्गेट चेस करने उतरी श्रीलंका टीम मात्र 73 रन पर सिमटी

  • भारत की तरफ से विराट कोहली और सुभमनगिल ने सतक जड़े

तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों का वनडे क्रिकेट मैच का रविवार को यानी आज आखिरी मुकाबला खेला गया। सीरीज का अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच 317 रन से अपने नाम किया है। साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।

 

भारत ने 317 रन से श्रीलंका को हराया

भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 116 रन की पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में नौ विकेट गंवाकर मात्र 73 रन ही बना सकी। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके। इस तरह टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।भारत ने श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया। यह चौथी बार है जब टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।

ये भी पढ़ें:-Mayawati Birthday: चार बार संभाली यूपी की कमान, 2024 की सियासी जंग में होगी अग्निपरीक्षा

 

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …