शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो गई
फिल्म का गुजरात में अब VHP विरोध नहीं करेगी
लेकिन देश के कई हिस्सों में इसका विरोध अब तक जारी है
(नेशनल डेस्क) theator की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो गई। इस बीच शाहरुख खान और उनके फैन्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। विश्व हिंदू परिषद ने ऐलान किया है कि अब वह ‘पठान’ फिल्म का विरोध नहीं करेगा।वीएचपी ने कहा है कि गुजरात के लोग तय करेंगे फ़िल्म देखनी है या नहीं, हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. गुजरात में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने बयान जारी किया है. उन्होंने ‘पठान’ में बदलाव करवाने के लिए सेंसर बोर्ड की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब फिल्म देखना या न देखना जनता के ऊपर है.
बता दें कि फिल्म ‘पठान’ आज से देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. लेकिन देश के कई हिस्सों में इसका विरोध अब तक जारी है. रिलीज से एक दिन पहले बिहार के भागलपुर में एक सिनेमा हॉल के बाहर इसके पोस्टर को फाड़कर जला दिया गया. हिंदूवादी संगठनों के युवकों ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़कर आग लगा दी और ‘फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा’ के नारे लगाए.
हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा, “हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जा सकता है. सनातन संस्कृति का विरोध करने वाले किसी भी तत्व को पूरे भारत सहित भागलपुर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पठान को भागलपुर के किसी भी सिनेमाघर में दिखाया गया, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.”
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने इस पर कहा- कुछ समय के लिए, वीएचपी फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगा। हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए, फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं। फिल्म देखने के बाद, अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है, तो हम फिल्म का विरोध करेंगे। विहिप की गुजरात इकाई ने विरोध को लिया वापस
वहीं विश्व हिंदू परिषद की गुजरात इकाई ने रिलीज से एक दिन पहले शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ अपना विरोध मंगलवार को वापस ले लिया और फिल्म से ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को हटाने पर संतोष जताया। विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में ‘अश्लील गीत’ और ‘भद्दे शब्द’ को संशोधित किया है, इसलिए दक्षिणपंथी समूह अब इसकी रिलीज का विरोध नहीं करेंगे।
फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी बवाल हुआ था. ‘पठान’ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, इसलिए इसका कनेक्शन यशराज फिल्म्स की पछली फिल्मों ‘वॉर’ और ‘टाइगर’ से भी दिखाया जाएगा. फिल्म में ऋतिक रोशन और सलमान खान के कैमियो की काफी वक्त से चर्चाएं हो रही हैं.