अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर हिंसक झड़प
विवादित नारे को लेकर मारपीट हुई
सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई
(नेशनल डेस्क) अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह रविवार की शाम को जंग का मैदान बन गई। बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक विवादित नारे को लेकर ये मारपीट हुई है. इसमें खादिम और जायरीन आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत में कई लोगों को चोट लगी है. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 811वें उर्स के दौरान ये झड़प हुई है. जानकारी के मुताबिक, बरेलवी समाज के कुछ लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर नारेबाजी की. इसके बाद दरगाह के खादिम भड़क गए और वो नारेबाजी कर रहे लोगों से भिड़ गए. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस के दखल से मामला शांत हो गया.
दरगाह के अंदर मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की लेकिन लोग एक दूसरे को पीटने के लिए इस कदर आमादा थे कि हालात काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस के सामने भी लोग एक दूसरे को पीटते रहे। इस मारपीट के बाद खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, इस विवाद के पीछे की वजह भी दरगाह के सरवर चिश्ती के उस बयान को माना जा रहा है जिसमें उन्होंने उर्स के दौरान नारेबाजी न करने की हिदायत दी थी।
सैयद सरवर चिश्ती ने कहा था, ”दरगाह में हर धर्म जाति के लोग आते हैं लिहाजा यहां किसी भी तरह की नारेबाजी न हो। यहां कुछ संस्था से जुड़े लोग तकरीर के साथ नारेबाजी भी करते हैं जिस वजह से पहले भी माहौल बिगड़ा है। दरगाह में ऐसी कोई हरकत न करें जिससे कि यहां की छवि खराब हो।”
बताया जा रहा है कि उर्स के दौरान दरगाह परिसर में होने वाली तकरीरों में कई उलेमा सलाम और तकरीर पेश करते हैं इनमें बरेलवी उलेमा भी शामिल हैं। इसी पर दरगाह अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती को आपत्ति है। सरवर चिश्ती का यहीं बयान बरेलवी जायरीनों को नागवार गुजरा। बता दें कि कई दिनों ने सरवर चिश्ती और बरेलवी जायरीनों के बीच बयानबाजी जारी थी जिसको लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था जो रविवार शाम जंग में तब्दील हो गया।
खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक लिखित पत्र सौंपा है। जिसमें शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।