वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट संसद में पेश करेंगी
निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगी
रेलवे बजट बढ़ा सकती है केंद्र सरकार
(नेशनल डेस्क) आज संसद में आम बजट पेश किया जाएगा. आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट संसद में पेश करेंगी. इस बार निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगी. पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा.बजट लोगों के लिए गुड न्यूज लेकर आ सकता है.मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है लिहाजा इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ खास घोषणाएं हो सकती हैं.केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह बजट सबसे अच्छा बजट होगा. ये बजट गरीब और मध्यम वर्ग के पक्ष में रहेगा.
संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची हैं. वो बजट की कॉपी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देंगी. संसद भवन में इसको लेकर कैबिनेट बैठक भी होगी.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह मंत्रालय पहुंची और अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बजट पेश करने के लिए वो मंत्रालय से कुछ देर पहले निकल चुकी हैं.
इस साल के बजट सत्र में 6 अप्रैल तक 27 बैठकें होने जा रही हैं, जिसमें बजट कागजात की जांच के लिए एक महीने का अवकाश होगा. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसद 12 मार्च को फिर से शुरू होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी.
संसद का बजट सत्र मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि कोविड महामारी से भारत का आर्थिक सुधार पूरा हो गया है और आने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था के 6 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के दायरे में बढ़ने की उम्मीद है. यह इस वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत की तुलना में है. पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2023-24 भी कागज रहित रूप में दिया जाएगा.
जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार रेलवे बजट को 20-25 फीसदी बढ़ाने पर विचार कर रही है, इससे पूरे रेलवे सिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है। सरकार का साल 2023 में कुछ प्रमुख रेलवे प्रोजेट्स समय से पूरा करने का जोर रहेगा। इस बार बजट में रेलवे के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जा सकता है, साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था।