Breaking News

IND vs NZ 3rd T 20 : भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 168 रन से हराया, 2-1 से सीरीज जीता

  • टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168

  • न्यूजीलैंड की टी20 इतिहास में यह सबसे बड़ी हार

  • टीम इंडिया ने 234 रन दिया था लक्ष्य

हैदराबाद। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 168 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम पहले करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई।

भारत ने सीरीज जीता
भारत ने न्यूजीलैंड को तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 168 रनों से करारी शिकस्त दी। टी20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2018 में आयरलैंड को 148 रन से हराया था। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टी20 इतिहास में यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 2010 में 103 रन से हराया था।

हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार वापसी
सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। उसके बाद भारत के सामने लगातार दो मैचों को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की चुनौती थी। हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार वापसी की और लखनऊ के बाद अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को हरा दिया।

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। डेरेल मिचेल ने 35 और कप्तान मिशेल सैंटनर ने 13 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:-IND vs NZ 2nd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, सूर्या के चौके से एक गेंद शेष रहते जीती इंडिया

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …