धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत तुकाराम पर विवादित बयान दिए
कृष्ण शास्त्री को माफी मांगते हुए सफाई देनी पड़ी
संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोज पीटती थी
(नेशनल डेस्क) बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत तुकाराम पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एमएलसी अमोल मिटकरी ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी है. वहीं दूसरी ओर मामला तूल पकड़ते देख खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को माफी मांगते हुए सफाई देनी पड़ी है.
उन्होंने सार्वजनिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके शब्दों से जिन लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है, वह हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि संत तुकाराम एक महान संत होने के साथ ही हम सभी के आदर्श हैं.उन्होंने संत तुकाराम के संबंध में एक कहानी पढ़ी थी और अपनी कथा में इसी कहानी का भाव प्रकट किया था.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया कि संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोज पीटती थी। इसलिए वें भगवान की शरण में आ गए। उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में अब भारी रोष व्यक्त किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अपने चमत्कारों को लेकर विवादों में घिरे बागेश्चर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में प्रवचन करते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें प्रताड़ित करती थी. यहां तक कि रोज उन्हें डंडे से मारती थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. इससे महाराष्ट्र में कुनबी समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए. इस समुदाय के लोगों ने पुणे और नागपुर में प्रदर्शन करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी तक की मांग कर दी. हालांकि अब बागेश्वर महाराज ने माफी मांगते हुए मामले को ठंडा करने का प्रयास किया है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया कि संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोज पीटती थी। इसलिए वें भगवान की शरण में आ गए। उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में अब भारी रोष व्यक्त किया जा रहा है। बीजेपी के आध्यात्मिक विंग के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी बागेश्वर बाबा के इस बयान की आलोचना की है. ऐसा संभावना जताई जा रही है कि बागेश्वर बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।