किसी को दूसरे धर्म में परिवर्तन की जरूरत नहीं
हिंदू राष्ट्र के लिए संकल्पित होने की जरूरत
महर्षि वाल्मीकि के दौर से पर्चे की है परंपरा
प्रयागराज, अखबारवाला। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरूवार को प्रयागराज जनपद पहुंचे। उनका पंडाल प्रयागराज के मेजा तहसील में सजाया गया। यहां भारी संख्या में उनके भक्त पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भक्तों की अर्जी भी सुनी। बागेश्वर धाम सरकार प्रयागराज पहुंच कर सतुआ बाबा के आश्रम पर थोड़ी देर रुके। इसके बाद वह गंगा स्नान भी किए।
ये भी पढ़ें:-राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी,दिल्ली से आई कॉल, बस से उड़ा दूंगा…,अलर्ट मोड पर आया पुलिस प्रशासन
प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र स्वामी ने धर्म परिवर्तन को लेकर कहा कि धर्म विरोधी ताकतों ने हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया। हनुमान जी हबका कल्याण करने वाले हैं, किसी को दूसरे धर्म में परिवर्तन की जरूरत नहीं है। बागेश्वर धाम सरकार हर हिंदू सनातनी की अर्जी सुनते हैं। सभी को हिंदू राष्ट्र के लिए संकल्पित होना है।
गुरु जी के मंत्र से किसी समस्या का अगर समाधान हो जाए तो उसके लिए बागेश्वर धाम सरकार बाला जी के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बाबा मत कहिए बाला जी बागेश्वर धाम के दर्शन करिए। स्वयं हर संकट का बाला जी बागेश्वर कल्याण करेगें। वहीं उन्होंने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर कहा हम धर्म परिवर्तन के ठेकेदारों से डरने वाले लोगों में से नहीं है। धर्म परिवर्तन कराने वालों को जवाब देंगे। उनके मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे।
महर्षि वाल्मीकि के दौर से पर्चे की है परंपरा
बागेश्वर धाम सरकार के पास जो भक्त अर्जी लेकर आते हैं वह अपनी समस्या पर्चे पर लिख आते है। पर्ची लेकर अर्जी सुनने की परंपरा पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले पर्चे की परंपरा महर्षि वाल्मीकि के दौर की पर्चे वाली परंपरा है।
ये भी पढ़ें:-सड़क सुरक्षा माह जागरूकता के अंतर्गत आयोजित किया कार्यशाला