नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि रेलवे मंत्रालय ने पुणे-नासिक हाई-स्पीड रेल परियोजना को ‘सैद्धांतिक’ रूप से मंजूरी दे दी है। फडणवीस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यहां मुलाकात के बाद यह ऐलान किया।
ये भी पढ़ें:-भारत में बनेंगे खास हेलिकॉप्टर, PM मोदी HAL की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सोमवार को करेंगे उद्घाटन
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पुणे-नासिक हाई-स्पीड रेलवे परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और रेल मंत्रालय के अधिकारी परियोजना का तकनीकी मूल्यांकन करेंगे और फिर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल को सौंपेंगे।
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि पुणे और नासिक आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण शहर हैं। हमारा प्रयास होगा कि इन दोनों शहरों तक रेल संपर्क मुहैया कराया जाए। हमने परियोजना के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है और अब इसे आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें:-अखिलेश यादव के काफिले में बड़ा हादसा, आपस में टकराई गाड़ियां, कई लोग घायल